लंदन: मोटापा पुरुष हो या महिला, दोनों की ही सेक्स के दौरान को बाधित कर सकता है। इस पर हाल ही में कई शोध भी किए गए हैं जो इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि आखिर किस तरह मोटापा एक व्यक्ति की सेक्सुअल लाइफ को प्रभावित कर सकता है। हालांकि कुछ लोगों के जीवन में मोटापे की वजह से इसका असर नहीं होता। लेकिन अगर असर होता है तो आप डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं।
आइए जानते हैं किस तरह मोटापा आपकी सेक्सुअल लाइफ पर असर डालता है। ऐसा देखा जाता है कि जो पुरुष या महिला अधिक मोटे होते हैं। उनमें सेक्सुअल डिजायर बेहद कम होती है। इसकी वजह टेस्टोस्टेरोन का कम स्तर होता है, जो कि सेक्सुअल फंक्शन को प्रभावित करता है। आपको बता दें कि जब किसी व्यक्ति का वजन बहुत ज्यादा होता है, तो उसके शरीर में ग्लोब्यूलिन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है। यह हार्मोन सेक्स हार्मोन पर बुरा असर डालता है। इसकी वजह से ही टेस्टोस्टेरोन का स्तर घटता है और पुरुष एवं महिलाओं में कामेच्छा कम होने लगती है।
जब भी किसी पुरुष का वजन अधिक बढ़ जाता है, तो इसकी वजह से प्राइवेट पार्ट के साथ इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या पैदा हो जाती है। इस दौरान पुरुष का लिंग सेक्स डिजायर के लिए तैयार नहीं होता। हालांकि कुछ लोग लंबे समय तक इस स्थिति से बचे रहते हैं। वहीं स्टडी बताती है कि हाई कोलेस्ट्रॉल मोटापे और इंसुलिन के प्रतिरोध की वजह से ही होता है। इन दोनों स्थितियों में लिंग की धमनियां बंद हो जाती है।पुरुषों की तरह महिलाओं में भी कोलेस्ट्रॉल और इंसुलिन का बिगड़ता स्तर ब्लड वेसल्स में ब्लॉकेज पैदा कर देता है। जिसकी वजह से योनि तक रक्त का प्रवाह कम हो जाता है।
इसकी वजह से सेक्स ड्राइव के दौरान आनंद कम महसूस होने लगता है और पार्टनर के साथ संबंध स्थापित करना कठिन हो जाता है। सेक्स ड्राइव के दौरान आमतौर पर लोग अलग – अलग पोजीशन को ट्राई करते हैं। ताकि वह उस चरम सुख का अनुभव कर सकें। लेकिन जब किसी व्यक्ति का वजन अधिक हो जाता है तो ऐसा कर पाना संभव नहीं होता। इस स्थिति में आप पोजीशन को आजमा नहीं पाते और आपको चोटिल होने का जोखिम भी बढ़ जाता है।
सेक्स पोजीशन में सीमित रह जाने की वजह से भी चरम सुख की प्राप्ति नहीं होती।अपने पार्टनर के अधिक करीब जाने और उनसे एक घनिष्ठ रिश्ता स्थापित करने के लिए सेक्सुअल लाइफ का सही होना बेहद जरूरी हो जाता है। लेकिन जब आप खुद को लेकर असहज महसूस करते हैं तो आपका पूरा ध्यान केवल उन्हें ही खुश करने में लगा देते हैं।
जिससे आपको चरम सुख की प्राप्ति नहीं हो पाती। इसकी वजह से आपको या आपके पार्टनर को यह किसी काम की तरह भी लग सकता है। बता दें कि आपके अपने पार्टनर के साथ निजी संबंध कैसे हैं यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप अपनी बॉडी को लेकर कितने कॉन्फिडेंट हैं। अगर आप अपनी बॉडी को लेकर असहज महसूस करते हैं तो इसकी वजह से आप अपने निजी पलों का लुत्फ पूरी तरह नहीं उठा पाएंगे।