नई दिल्ली: दुनिया में जापान और सिंगापुर के पास सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट हैं। इस सूची में पाकिस्तान और उत्तर कोरिया सबसे नीचे है। वहीं, बुर्किना फासो, ताजिकिस्तान के साथ भारतीय पासपोर्ट 90 वें स्थान पर हैं। इन देशों के पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 58 देशों में प्रवेश कर सकते हैं। हेनले एंड पार्टनर्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है।
फर्म के हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने दुनिया के सभी पासपोर्टों को उन गंतव्यों की संख्या के अनुसार वर्गीकृत किया है, जहां उनके धारक बिना वीजा के जा सकते हैं। हालांकि इंडेक्स में कोविड-19 के कारण दुनिया के देशों द्वारा लगाए गए अस्थायी यात्रा प्रतिबंधों को ध्यान में नहीं रखा गया है।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में जापान और सिंगापुर शीर्ष पर है, जिनका वीजा-मुक्त स्कोर 192 है। इसका मतलब यह हुआ कि इन दोनों देशों के पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 192 देशों की यात्रा कर सकते हैं। अफगानिस्तान, इराक, सीरिया, पाकिस्तान और यमन के पासपोर्ट सबसे कम शक्तिशाली हैं।
रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के डेटा विश्लेषण पर आधारित है। हेनले एंड पार्टनर्स की वैश्विक गतिशीलता रिपोर्ट बताती है कि दक्षिण में कई देशों ने अपनी अर्थव्यवस्थाओं को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबंधों में ढील दी है, लेकिन उत्तर में ऐसा बहुत कम ही हुआ है।