जब वो बात करती है तो दिल करता है कि वो बोलती रहे और मैं सुनता रहूं.. जब वो मुस्कुराती है तो लगता है उसकी मुस्कुराहट और ये जिंदगी बस यहीं थम जाए.. उसका प्यार से मुझे छूना, मुझपर गुस्सा करना, अपना हक जताना सब कुछ बहुत प्यारा है..उसके साथ रहते दिन कब खत्म हो जाता है पता ही नहीं चलता.. उसके आने के एहसास से ही दिल जी उठता है..उसके आने की बात सोचकर ही दिल में खुशी और होठों पर मुस्कान आ जाती है..उससे बात हो या ना हो उसे देखकर जो सुकून मिलता है उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल से भी मुश्किल है..उस एहसास को सिर्फ महसूस किया जा सकता है..जिया जा सकता है…मैं आज भी उस एहसास को जी रहा हूं..आज सात साल बाद भी हर पल, हर वक्त मुझे ये महसूस होता है कि वो यहीं है..मेरे पास मेरे एहसास में, मेरे दिल में।