नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी किस्सागोई के लिए भी मशहूर हैं। वह बातों ही बातों में तमाम दिलचस्प वाकए सुनाते रहते हैं। उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। यूट्यूब पर गडकरी के 4 लाख 61 हजार सब्सक्राइबर हैं। गडकरी को हर महीने यू-ट्यूब से अच्छी-खासी कमाई भी होती है।
नितिन गडकरी पिछले दिनों एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने बताया था कि वह अपने भाषण-कार्यक्रम के वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड करवा देते हैं। वहां अच्छे-खासे व्यूज आते हैं। नितिन गडकरी ने बताया कि यू-ट्यूब से हर महीने उन्हें करीब 3 लाख रुपए आते हैं। गडकरी कहते हैं कि मेरा मंत्र है कि ईमानदारी से कमाओ शॉर्टकट का कोई लाभ नहीं है। उन्होंने कहा कि पैसा जीवन का साधन है यह साध्य नहीं है। भगवान ने मुझे जितना भी और जो कुछ भी दिया है मैं उसमें बहुत खुश हूं।
नितिन गडकरी ने अपनी फिटनेस और रूटीन का जिक्र करते हुए कहा स्वास्थ्य से जरूरी कुछ भी नहीं है। सबको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। अगर आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा तो मर्सिडीज गाड़ी और दूसरी सुविधाएं लेकर क्या करेंगे। उल्लेखनीय है कि नितिन गडकरी ने अपना वजन 135 किलो से घटाकर 84 किलो कर लिया है। यह नियमित योग और प्राणायाम के बूते संभव हुआ है।
नितिन गडकरी ने बताया कि वह वजन घटाने के बाद एक दिन वह अमिताभ बच्चन से मिले। अमिताभ उन्हें देख दंग रह गए और पूछा गडकरी जी आपने क्या किया? आपकी उम्र तो 10 साल कम लग रही है। उसके बाद मैंने उन्हें भी सारी एक्सरसाइज योग व प्राणायाम सिखाया है।
नितिन गडकरी ने बताया कि एक बार मैं जहाज से जा रहा था। मेरे साथ देश के एक बड़े नामी उद्योगपति भी थे। नाश्ता वगैरह करने के बाद मैंने उनसे कहा कि अब मैं थोड़ी देर सो जाऊं तो उन्होंने मुझसे पूछा क्या आपने आज का अखबार नहीं पढ़ा। वह किसी घटना का जिक्र कर रहे थे। मैंने उन्हें बताया कि न तो मैं अखबार पढ़ता हूं और न ही टीवी देखता हूं।
गडकरी ने कहा कि एक गीत है ‘दुनिया ने हमको दिया क्या दुनिया ने हमसे लिया क्या? यह मुझे बहुत पसंद है। इसी फिलासफी को फॉलो करता हूं अच्छे रहो और अच्छा काम करो। एक इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने कहा मैंने जीवन का फंडा बना लिया है कि अपनी आय का एक हिस्सा गरीबों की मदद के लिए जरूर देता हूं अपने परिवार से भी यही कह रखा है।