मुबंई: बॉलीवुड अभिनेत्र रवीना टंडन ने खुद को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में जानने के बाद उनके प्रशंसक हैरान हैं। दरअसल, रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। रवीना ने बताया है कि वह अपने घर के सभी काम भी खुद ही करती हैं। रवीना टंडन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें पहले तो बर्तन धोते देखा जा सकता है। फिर वॉशिंग मशीन में कपड़े डालते, कपड़े प्रेस करते और फिर टेरेस साफ करते देखा जा सकता है।
वीडियो शेयर करते हुए रवीना ने कैप्शन में लिखा है- ‘जब पति बोले कि तुम कभी घर पर हॉट ड्रेस नहीं पहनती।’ इसके बाद वह घर के काम करते हुए स्टाइलिश अवतार में नजर आती हैं। उनका यह स्टाइलिश अवतार प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है। रवीना टंडन के इस वीडियो को उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। अब तक वीडियो पर 73 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।यूजर मस्त-मस्त गर्ल के वीडियो पर कमेंट करते हुए तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।
एक यूजर ने रवीना के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘अरे-अरे ये कौन सा रिवर्स गियर पकड़ लिया आपने। मैंने आपको पहली बार देखा है। जब मैं मुश्किल से 6 साल की रही होउंगी और अब मैं अपने 30 में हूं और आप अभी भी वैसी ही दिखती हैं। या फिर बेहतर।’ रवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन रवीना खुद के और अपने परिवार से जुड़े वीडियो, तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी राशा थडानी के रिपोर्ट कार्ड को लेकर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया था। जिसमें वह खुशी से डांस करती नजर आ रही थीं।