फैशन की दुनिया में छोटे-बड़े का कोई फर्क नहीं है। यहाँ सिर्फ बड़ों के फैशन ट्रेंड्स ही पल-पल नहीं बदलते, बल्कि किड्स फैशन ट्रेंड्स में बदलाव की रफ्तार देखने लायक होती है। आपके लाड़लों के लिए इस मौसम में क्या है परफेक्ट देखें।
सॉफ्ट माव, टैंगी ग्रीन और यलो के साथ पेस्टल से लेकर हर चटकीले, दिलखुश रंगों से दमक रही है, नन्हें सितारों की दुनिया। इस समय चाहे लड़कियों के स्कर्ट-टॉप्स हो, ट्रेंडी कैपी हो या लड़कों के जींस शॉर्ट्स और टी-शर्ट्स सबमें खुशनुमा रंगों की बहार है। लड़कियों में लाइम ग्रीन, यलो और पिंक कलर्स छाए हुए हैं, तो लड़कों में रेड, ब्लू, फिरोजी और ब्राउन का ट्रेंड चल रहा है।
अंदाज भी है खास
बड़ों की तरह बच्चे भी स्टाइल के मामले में पीछे नहीं हैं। पाँच से पंद्रह वर्ष की लड़कियों में हॉल्टर नेक्स, छोटे स्कर्ट्स और ट्राउजर्स की धूम मची है तो वहीं शॉर्ट कुर्ते के साथ टाइट सलवार भी है। लड़कों के लिए इतनी वैराइटी नहीं है, पर स्ट्रेट जैकेट के अलावा शॉर्ट्स शर्ट्स और टी-शर्ट्स उपलब्ध हैं। बच्चों में जंपसूट्स की माँग भी लगातार बढ़ रही है। फिर कपड़ों की बात करते ही आता है प्रिंट का जिक्र।
लड़कियों ने इस मामले में भी बाजी मारी है। उनके लिए फूल, बड़े प्रिंट्स, बुके, सिंपल, बारीक और मिले-जुले प्रिंट्स से सजी ड्रेसेस बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें जियोमैट्रिक डिजाइन और पैचवर्क की दखलंदाजी भी काबिले तारीफ है। सभी तरह के चैक्स फिर छा गए हैं। इनमें छोटे-मोटे टिप्स का काम भी देखने में आ रहा है। इनके अलावा मल्टी कलर्ड स्ट्राइप्स स्पॉट्स और पोल्का डॉट्स भी चलन में है। पार्टी के लिए बीडेड, एम्ब्रायडरी किए कपड़ों की भी बहार है।
कपड़ों की बात
बच्चों की त्वचा फूल-सी नाजुक होती है इसलिए फैब्रिक भी होना चाहिए उसी के अनुरूप। मसलन कॉटन और लिनेन। बच्चों के लिए काम करने वाले डिजाइनरों का भी यही मानना है कि सिंथेटिक या ऐसे ही दूसरे फैब्रिक्स नाजुक त्वचा पर रैशेज ला सकते हैं। इसलिए बेहतर है कि बच्चों के लिए ऐसे कपड़ों का चुनाव किया जाए, जो मौसम से तालमेल बैठा सकें। इनमें कॉटन सबसे अच्छा है।
हाँ, खास मौकों पर आप चूड़ीदार सूट, घाघरा-चोली या कुर्ता-पजामा ले सकते हैं। फैब्रिक के मामले में सॉटन या सिल्क और रंगों में मैरून, ब्राउन, रेड और ब्लू का चुनाव बेहतरीन होगा। आजकल पीजेंट्स टॉप्स फैशन की पहली पायदान पर है।
कंधों और कलाइयों पर ढेर सारी चुन्नाटें समेटे ये आकर्षक टॉप्स कैजुअल वियर में बेहद शानदार मालूम होंगे। ऑरेंज और यलो में मिल रहे ये टॉप्स ब्लू जींस या स्कर्ट पर खास फबते हैं। हाँ, बच्चों के लिए किसी भी चीज का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि वे भड़कीले नहीं सोबर लगने चाहिए।