मुंबई: अभिनेत्री और मॉडल मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा के बीच कैसा रिश्ता है? ये जानने के लिए जो भी बेकरार होगा उसे इसका जवाब मिल गया होगा। रियलिटी शोमूविंग इन विद मलाइका अरोड़ा में दोनों की खट्टी मीठी बॉन्डिंग साफ नजर आती है। कभी लड़ती हैं कभी झगड़ती हैं पर एक दूसरे से बेहद प्यार करती हैं। पर इन दिनों दोनों बहनों के बीच मनमुटाव चल रहा है।
मूविंग इन विद मलाइका के पहले सीजन का फिनाले एपिसोड दिखाया गया। जहां दोनों बहनें पुरानी यादों किस्सों को जीते दिखी। सब सही चल रहा था तभी अचानक चीजें खराब हुईं जब अमृता ने अपनी बहन से पूछा क्यों उन्होंने फराह खान वाले एपिसोड में ऐसा कहा कि उनके करीबी लोग उनकी जिंदगी के नाजुक मोड़ पर फेल साबित हुए। इसके जबाव में मलाइका काफी इमोशनल नजर आईं।
मलाइका ने कहा जब उनका अरबाज खान संग तलाक की प्रक्रिया चल रही थी तब अमृता उनके साथ खड़ी नहीं हुई थीं। मलाइका और अरबाज खान का तलाक 2017 में हुआ था। मलाइका ने अपने दिल की बात बयां करते हुए कहा ये मेरी जिंदगीका सबसे लो फेज था जब मैं मूव ऑन कर रही थी जब मैं अलग हुई और मेरा तलाक हुआ। पर्सनली और इमोशनली ये मेरी जिंदगी का लो पॉइंट था। वहां वक्त था जब मुझे तुम्हारी सबसे ज्यादा जरूरत थी। मुझे एक बहन के नाते तुम्हारी जरूरत थी। मुझे कोई जजमेंट नहीं चाहिए था कोई काउंसलिंग सेशन नहीं बस तुम्हारा सपोर्ट चाहती थी। तुम्हें अपने साथ खड़ा हुआ देखना चाहती थी कि तुम मुझे कहती-मल्ला परेशान मत हो। मैं तुम्हारे साथ खड़ी हूं। मैं तुम्हारे साथ रहूंगी। पर तुम वहां खड़ी नहीं थी। तुमने अपने दोस्त के साथ ट्रिप लेकर गोवा आ गई।
मलाइका की बातें सुन अमृता बुरी तरह चकित हुईं। उनका कहना था कि मुझे नहीं पता था मेरी बहन के दिल में इतनी सारी शिकायतें हैं। अमृता को लगता है उन्हें बहुत सारी बात कर लेनी चाहिए थी। फिर बातचीत आगे बढ़ती है और मलाइका ने बताया कि अमृता बतौर मां बेटी दोस्त और पत्नी शानदार हैं। लेकिन कब वे अच्छी बहन साबित होंगी?