प्योंगयॉंग: उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन पिछले कुछ समय से अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। इस साल जुलाई में मिलिट्री बैठक के दौरान किम जोंग के माथे के पीछे पट्टी देखी गई थी। सिर पर कुछ धब्बे देखे गए। इसके बाद उनकी तबीयत को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं। किम की कुछ हालिया तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, इनमें किम जोंग पहले बहुत ज्यादा पतले दिख रहे हैं।
कोरोना संकट और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था से जूझ रहे उत्तर कोरिया में युवा वॉलंटियर्स के बीच पहुंचकर किम जोंग ने उनका मनोबल बढ़ाया। यह फोटो पब्लिक मीटिंग की हैं। इस दौरान किम जोंग उन ने कठिन और चुनौतीपूर्ण पदों पर काम करने के लिए युवा वॉलंटियर्स की सराहना की है।
रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का वजन 10 से 20 किलोग्राम कम हो गया है। इसी के साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर अक्सर लगने वाली अटकलों को फिर से हवा मिल गई है। सियोल स्थित कोरिया इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल यूनिफिकेशन के एक वरिष्ठ विश्लेषक होंग मिन ने कहा कि किम का वजन कम होना, बीमारी के संकेत के बजाय उनके स्वास्थ्य में सुधार का प्रयास लगता है।
डिकिन यूनिवर्सिटी के आतंकवाद-निरोधी विशेषज्ञ ग्रेग बार्टन ने कहा कि किम जोंग उन के वजन को लेकर कई तरह की अफवाहें हैं। उनका पतला होना किसी सर्जरी का नतीजा हो सकता है। ग्रेग बार्टन ने कहा कि हो सकता है कि किम अपने बढ़ते वजन को लेकर परेशान हो गए हों और अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए वजन घटाने की कोशिशों में लग गए हों। किम जोंग उन के बारे में कहा जाता है कि उन्हें सिगरेट और शराब की लत है।