न्यूर्याक: अमेरिका में एक ऐसी लडकी है, जिसके घर की रोज़ी-रोटी शादी अटेंड करने ही चलती हो? जेन ग्लांट्स नाम की एक लड़की प्रोफेशनल तौर पर शादियों में पहुंचती है और उसे इसके लिए महंगे कपड़े और पैसे भी मिलते हैं। ये तो आप भी मानते होंगे कि अगर शादी में दुल्हन की पार्टी से उसकी नटखट सहेलियां न हों और दूल्हे की पार्टी से उसके दोस्त न हों, तो शादी का रंग फीका रहेगा।
ऐसे में स्मार्ट ब्राइडमेड्स और हैंडसम ग्रूममेन का होना बेहद ज़रूरी है। इसके लिए अब शादी वाले घरों में किराये पर भी लोगों को लेने का चलन शुरू हो गया है। जेन ग्लांट्स नाम की लड़की ने खुद अपने टिकटाक अकाउंट से बताया है कि वो प्रोफेशनल तौर पर ब्राइडमेड बनने का काम करती है और इससे अच्छे पैसे कमा चुकी है। जेन ग्लांट्ज ने अपने अनोखे करियर के बारे में बताते हुे कहा कि वो अब तक कई शादियों में ब्राइडमेड की भूमिका निभा चुकी हैं। ऐसा उन्होंने फ्री में बिल्कुल नहीं किया, बल्कि इसके लिए उन्हें अच्छे-खासे पैसे मिले हैं और शानदार ड्रेस भी।
खुद को दुनिया की पहली प्रोफेशनल ब्राइड्समेड बताते हुए जेन कहती हैं कि वो पैसे लेकर दुल्हन की सहेली बनने की शानदार एक्टिंग करती हैं। इस दौरान दूल्हे को भी इस बात का ज़रा भी पता नहीं चलता कि दुल्हन की जिस सहेली पर वो फिदा हुआ जा रहा है, वो किराये पर यहां लाई गई है। 7 साल से वो अपने इस करियर के ज़रिये अच्छे पैसे और शानदार ड्रेसेज़ का कलेक्शन इकट्ठा कर चुकी हैं। वे लोगों को बताती हैं कि -‘सब कुछ इतना ग्लैमरस नहीं है, बल्कि इसमें खून-पसीना और आंसू भी लगते हैं।’
अमेरिका में रहने वाली जेन कहती हैं कि अजनबियों के स्पेशल दिन का हिस्सा बनने का काम उन्होंने यूं ही शुरू किया था, लेकिन फिर उन्हें इसमें मज़ा आने लगा। जब वे 20 साल से थोड़ी ही ज्यादा थीं, तब उन्होंने अपनी दोस्त के लिए ब्राइडमेड का काम किया था। फिर हर कोई उन्हें इसके लिए कहने लगा और एक रोज़ उनकी रूममेट ने कहा कि वो प्रोफेशनल ब्राइडमेड बन चुकी हैं। जेन ने इस बात को सीरियस ले लिया और ऑनलाइन ब्राइडमेड हायर करने के लिए सर्विस देनी शुरू कर दी।