कभी कभी मेरे मन में ख्याल आता है कि अगर हमारे देश में लोकतंत्र ना होता तो कैसा होता…अगर हमारे देश में भी उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही होती तो जो आज मुंह उठाकर कुछ भी बोल देने वाले उन लोगों का क्या होता,, अगर यहां लोकतंत्र ना होकर एक राजा का राज होता तो कहां जाती उन लोगों की अभिव्यक्ति की स्वत्रंतता..कहां जाती उन लोगों की रचनात्मकता.. जो कुछ भी उल्टापुल्टा बोलकर अपनी मार्केटिंग करते है…पिछले कुछ महीनों में हमारे देश में असहिष्णुता…देशद्रोही बनाम देशभक्त का युद्ध चल रहा था.. जब भी कोई बहस छिड़ती है तो कुछ लोग उसके पक्ष में होते है तो कुछ लोग बिना कुछ कहें सुना विपक्षी बन ही जाते है…इसी बीच बॉलीवुड के सितारों ने भी कुछ बयानबाजियां की जो कुछ को ठीक लगी को कुछ लोगों को नागवार गुजरी..
आमिर और शाहरुख ने भी कुछ बयान दिये जो कुछ लोगों अच्छे नहीं लगे,,उसका खामियाजा ये हुआ कि उनकी फिल्मों को बायकाट करने के संदेशे ट्विटर, व्हाट्सअप, मैसेज, फोन, ना जाने कहा कहा से आने लगे… बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुई…और इसकी खामियाजा इस बीच रिलीज हुई शाहरुख की दो फिल्मों को भी हुआ,,फिल्मों की कमाईके नतीजे यकीनन इस बात का सबूत है कि अगर ये कन्ट्रोवर्सी ना हुई होती,,शाहरुख की फिल्मों का बॉयकॉट ना हुआ होता तो आंकड़े कुछ और होते,,, वहीं अब कुछ दिनों बाद आमिर की आने वाली फिल्म के लिए भी माहौल बनना शुरू हो गया है,,फिल्म का अभी सिर्फ पोस्टर ही रिलीज हुआ है और इसके बायकॉट का मैसेज ट्रेंड करने लगा है,,लेकिन एक हैरान करने वाली घटना हमारे समाज में घटित हो रही है..कम से कम मुझे तो ये बात हैरान कर ही है कि सलमान खान ने भी लोगों की भावनाएं आहत करने वाला बयान दिया,,लोगों का गुस्सा भी इस बयान पर दिखाई दिया,,लेकिन ये गुस्सा कुछ ही दिनों में खत्म भी हो गया…ऐसा लगता है कि लोगों को अब इस बयान से ज्यादा सरोकार नहीं है,, सलमान खान के बयान से भी कईयों की भावनाएं आहत हुई…और सीधे शब्दों में वो बयान असंवेदनहीन ही था,,लेकिन उससे भी ज्यादा मजे की बात ये है कि ऐसे बयान और माफी की मांग पर भी माफी ना मांगने के बावजूद सुल्तान का बायकॉट ट्रेंड होना तो दूर की बात…किसी ने बायकाट का नाम भी नहीं लिया…क्या ये बयान शाहरुख और आमिर के बयान से कम बुरा है…कहां गये वो लोग जो शाहरुख और आमिर के बयान से आहत हो गये थे..क्या सलमान के बयान में उन्हें कुछ बुरा नहीं दिखाई दिया…
फिलहाल ये कहना जल्द बाजी है कि फिल्म की कमाई क्या होगी..लेकिन फिल्मी पंडितों ने अच्छी खासी रिकॉर्ड तोड कमाई का अंदाजा लगाया है..लेकिन अगर एक बार सुल्तान का बायकाट होता तो शायद सलमान असल जिंदगी में पर्दे की भाई वाली इमेज से बाहर आते…सलमान गलती करते है…और बचके निकल जाते है…हैरानी की बात तो ये है कि उनके पिता माफी मांग लेते है लेकिन बेटे की अकड़ कम नहीं होती..आखिर क्यों..तो जवाब सीधा सा है…उन्हें लगता है कि वो कुछ भी करे लोग उन्हें हमेशा माफ कर देंगे..और वो जनता के हीरो रहेंगे.. लेकिन कब तक…सलमान की असल जिंदगी किसी विलेन से कम नहीं लगती..फिर आखिर क्यों हम उस शख्स को हीरो मानते है जो जवानी से लेकर बुढ़ापे तक सिर्फ गलतियां ही करता जा रहा है…आखिर कब खत्म होगा उसकी गलतियों का सिलसिला..अगर आप ये कहें कि गलती हो जाती है तो सोचो एक पचास साल का व्यक्ति बुजुर्ग होने में सिर्फ दस साल कम…आखिर कब तक अपनी गलतियां अपने बुजुर्ग पिता से माफ करवाता रहेगा..एक सवाल आप से…अगर आपकी उम्र पच्चीस है तो माना जा सकता है कि आपके पिता की उम्र तकरीबन पचास होगी..ऐसे में आप सोचिए क्या आप अपने पिता से ऐसी गलतियों की उम्मीद रखते हैं… और अगर वो ऐसी गलतियां करते है तो वो कब तक आपके हीरो रहेंगे….?????
कभी कभी मेरे मन में ख्याल आता है कि अगर हमारे देश में लोकतंत्र ना होता तो कैसा होता…अगर हमारे देश में भी उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही होती तो जो आज मुंह उठाकर कुछ भी बोल देने वाले उन लोगों का क्या होता,, अगर यहां लोकतंत्र ना होकर एक राजा का राज होता तो कहां जाती उन लोगों की अभिव्यक्ति की स्वत्रंतता..कहां जाती उन लोगों की रचनात्मकता.. जो कुछ भी उल्टापुल्टा बोलकर अपनी मार्केटिंग करते है…पिछले कुछ महीनों में हमारे देश में असहिष्णुता…देशद्रोही बनाम देशभक्त का युद्ध चल रहा था.. जब भी कोई बहस छिड़ती है तो कुछ लोग उसके पक्ष में होते है तो कुछ लोग बिना कुछ कहें सुना विपक्षी बन ही जाते है…इसी बीच बॉलीवुड के सितारों ने भी कुछ बयानबाजियां की जो कुछ को ठीक लगी को कुछ लोगों को नागवार गुजरी..
आमिर और शाहरुख ने भी कुछ बयान दिये जो कुछ लोगों अच्छे नहीं लगे,,उसका खामियाजा ये हुआ कि उनकी फिल्मों को बायकाट करने के संदेशे ट्विटर, व्हाट्सअप, मैसेज, फोन, ना जाने कहा कहा से आने लगे… बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुई…और इसकी खामियाजा इस बीच रिलीज हुई शाहरुख की दो फिल्मों को भी हुआ,,फिल्मों की कमाईके नतीजे यकीनन इस बात का सबूत है कि अगर ये कन्ट्रोवर्सी ना हुई होती,,शाहरुख की फिल्मों का बॉयकॉट ना हुआ होता तो आंकड़े कुछ और होते,,, वहीं अब कुछ दिनों बाद आमिर की आने वाली फिल्म के लिए भी माहौल बनना शुरू हो गया है,,फिल्म का अभी सिर्फ पोस्टर ही रिलीज हुआ है और इसके बायकॉट का मैसेज ट्रेंड करने लगा है,,लेकिन एक हैरान करने वाली घटना हमारे समाज में घटित हो रही है..कम से कम मुझे तो ये बात हैरान कर ही है कि सलमान खान ने भी लोगों की भावनाएं आहत करने वाला बयान दिया,,लोगों का गुस्सा भी इस बयान पर दिखाई दिया,,लेकिन ये गुस्सा कुछ ही दिनों में खत्म भी हो गया…ऐसा लगता है कि लोगों को अब इस बयान से ज्यादा सरोकार नहीं है,, सलमान खान के बयान से भी कईयों की भावनाएं आहत हुई…और सीधे शब्दों में वो बयान असंवेदनहीन ही था,,लेकिन उससे भी ज्यादा मजे की बात ये है कि ऐसे बयान और माफी की मांग पर भी माफी ना मांगने के बावजूद सुल्तान का बायकॉट ट्रेंड होना तो दूर की बात…किसी ने बायकाट का नाम भी नहीं लिया…क्या ये बयान शाहरुख और आमिर के बयान से कम बुरा है…कहां गये वो लोग जो शाहरुख और आमिर के बयान से आहत हो गये थे..क्या सलमान के बयान में उन्हें कुछ बुरा नहीं दिखाई दिया…
फिलहाल ये कहना जल्द बाजी है कि फिल्म की कमाई क्या होगी..लेकिन फिल्मी पंडितों ने अच्छी खासी रिकॉर्ड तोड कमाई का अंदाजा लगाया है..लेकिन अगर एक बार सुल्तान का बायकाट होता तो शायद सलमान असल जिंदगी में पर्दे की भाई वाली इमेज से बाहर आते…सलमान गलती करते है…और बचके निकल जाते है…हैरानी की बात तो ये है कि उनके पिता माफी मांग लेते है लेकिन बेटे की अकड़ कम नहीं होती..आखिर क्यों..तो जवाब सीधा सा है…उन्हें लगता है कि वो कुछ भी करे लोग उन्हें हमेशा माफ कर देंगे..और वो जनता के हीरो रहेंगे.. लेकिन कब तक…सलमान की असल जिंदगी किसी विलेन से कम नहीं लगती..फिर आखिर क्यों हम उस शख्स को हीरो मानते है जो जवानी से लेकर बुढ़ापे तक सिर्फ गलतियां ही करता जा रहा है…आखिर कब खत्म होगा उसकी गलतियों का सिलसिला..अगर आप ये कहें कि गलती हो जाती है तो सोचो एक पचास साल का व्यक्ति बुजुर्ग होने में सिर्फ दस साल कम…आखिर कब तक अपनी गलतियां अपने बुजुर्ग पिता से माफ करवाता रहेगा..एक सवाल आप से…अगर आपकी उम्र पच्चीस है तो माना जा सकता है कि आपके पिता की उम्र तकरीबन पचास होगी..ऐसे में आप सोचिए क्या आप अपने पिता से ऐसी गलतियों की उम्मीद रखते हैं… और अगर वो ऐसी गलतियां करते है तो वो कब तक आपके हीरो रहेंगे….?????