Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने शोषण के आरोप लगाए. कुछ पहलवानों की शिकायतों पर सोशल मीडिया पर सवाल भी उठ रहे हैं. पहले पहलवान जनवरी महीने में दिल्ली आए थे. आरोपों की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच के लिए कमेटी बनाई गई. कई महिला पहलवान कथित रूप से अपने शिकायतें लेकर कमेटी के पास पहुंचीं. बृजभूषण पर अलग-अलग आरोपों की टाइमलाइन को लेकर सोशल मीडिया सवाल उठा रहे हैं.


चिनमई श्रीपदा ने एक ट्वीट रीट्वीट करते हुए साक्षी मलिका का बचाव करती नजर आ रही हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने देश के लिए ओलंपिक से मेडल लाने वाली साक्षी मलिक की शादी की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में बृजभूषण भी नजर आ रहे हैं. बीजेपी नेता पर आरोपों का यूजर ने खंडन किया. साक्षी का आरोप था कि बृजभूषण ने उनका 2015-16 में शोषण किया था. बकौल ट्विटर यूजर बृजभूषण ने हालांकि उनकी शादी 2017 में अटेंड की.
साथ ही यूजर सवाल पूछा कि कोई ऐसी लड़की है जो उस शख्स को बुलाएगी जिसने उसकी ही शादी में उसका शोषण किया हो? चिनमई श्रीपदा ने इस रीट्वीट करते हुए कहा कि हां ऐसा हो सकता है!!! क्योंकि जब उसका शोषण करने वाला किसी उच्च पद पर हो तो उसके पास कोई और विकल्प नहीं होता. महिलाओं को अपने ही घर में शोषण का शिकार होना पड़ता है.. लेकिन फिर भी वह ऐसा दिखाने की कोशिश करती है कि सबकुछ ठीक है. चिनमई के इस ट्वीट को खुद साक्षी मलिक ने भी रीट्वीट किया. हालांकि उन्होंने कुछ कमेंट नहीं किया.
विनेश फोगाट के दावे पर उठे सवाल
सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस छिड़ी है कि आखिर वो शख्स जो ऐसे किसी इवेंट में नहीं गया वो किसी का शोषण कैसे कर सकता है. इसी कड़ी में कथित रूप से एक आरोप विनेश फोगाट का भी है, जिसपर वह घिरती नजर आ रही हैं. विनेश ने कथित रूप से जांच कमेटी के सामने बृजभषण पर आरोपों के लिए दो अलग-अलग टाइमलाइन दी.










