लंदन: ब्रिटेन के डॉक्टर्स का कहना है कि ‘वर्जिनिटी रिपेयर’ के नाम पर फर्जी ऑपरेशन बंद नहीं होंगे तब तक वर्जिनिटी टेस्ट पर कानून बनाने का कोई फायदा नहीं है। रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्स्टीट्रीशियन्स एंड गाइनोकोलोजिस्ट (आसीओजी) ने सरकार को चेतावनी देते हुए वर्जिनिटी रिपेयर सर्जरी पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है। गौरतलब है कि पिछले महीने सांसदों की कमेटी ने एक प्रस्ताव पेश किया था जिसमें कुछ निजी क्लीनिकों द्वारा किए जा रहे वर्जिनिटी टेस्ट को अपराध की श्रेणी में लाने की मांग की गई थी
डॉक्टर्स का कहना है कि एक तरफ तो सरकार वर्जिनिटी टेस्ट पर कानून बनाने का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ ‘वर्जिनिटी रिस्टोर’ कराने की प्रक्रिया पर कोई रोक नहीं लगा रही है। वर्जिनिटी रिपेयर सर्जरी में वजाइना की स्किन की एक लेयर ठीक की जाती है जिससे हाइमन टूटी हुई नहीं लगती है। इस सर्जरी को हाइमनोप्लास्टी कहा जाता है।
यूके में ज्यादातर लड़कियों और महिलाओं को पूरी तरह से वर्जिन दिखाने के लिए उनके माता-पिता या फिर रिश्तेदार हाइमनोप्लास्टी कराते हैं। 2020 में जांच-पड़ताल के बाद ऐसे 22 प्राइवेट क्लीनिकों का खुलासा किया था जो वर्जिनिटी रिपेयर सर्जरी के नाम पर मोटी फीस लेते हैं। एक साल के अंदर यहां के लगभग 9,000 लोगों ने हाइमेनोप्लास्टी और इससे जुड़ी जानकारियां गूगल पर ढूंढी।रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्स्टीट्रीशियन्स एंड गाइनोकोलोजिस्ट का कहना है कि अगर वर्जिनिटी रिपेयर की प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई गई तो वर्जिनिटी टेस्टिंग पर रोक लगाने के प्रयास बेकार जाएंगे।
आसीओजी के अध्यक्ष डॉ एडवर्ड मॉरिस ने बताया, ‘हमारा मानना है कि यूके में दोनों प्रक्रियाओं पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। हाइमेनोप्लास्टी और वर्जिनिटी टेस्टिंग दोनों हानिकारक प्रथाएं हैं जो सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मूल्यों को खराब करने का काम करती हैं। ये महिलाओं के पूर्व यौन संबंधों की गलत जानकारी देती हैं।
हाइमेनोप्लास्टी पर रोक के बिना वर्जिनिटी टेस्टिंग पर प्रतिबंध कोई फायदा नहीं है क्योंकि दोनों प्रथाएं अटूट रूप से जुड़ी हुई हैं।’ आईसीओजी ने बताया कि हाइमन रक्त कोशिकाओं की एक झिल्ली की तरह होता है। आमतौर पर पहली बार सेक्स करने के बाद ब्लीडिंग होती है और इसके टूटने के बाद फिर ब्लीडिंग नहीं होती है। आईकेडब्ल्यूओ महिला अधिकार संगठन की कार्यकारी निदेशक डायना नम्मी ने कहा कि हाइमेनोप्लास्टी महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ एक तरीके की हिंसा है।
डायना ने कहा, ‘हाइमेनोप्लास्टी वर्जिनिटी रिस्टोर करने की गारंटी नहीं है। अगर किसी लड़की को अपनी वेडिंग नाइट पर ब्लीडिंग नहीं होती है तो उसे ऑनर अब्यूज होने का खतरा ज्यादा होता है।’ ये एक हानिकारक प्रथा है जो जबरन विवाह को बढ़ावा देती है। वहीं डब्ल्यूएचओ का स्पष्ट तौर पर कहना है कि हाइमन को हमेशा सेक्स से जोड़कर नहीं देखा जा सकता और वर्जिनिटी टेस्टिंग मानव अधिकारों का उल्लंघन है।