पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे अमीर फुटबॉलर बन गये हैं। प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स की साल 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलरों की सूची में मैनचेस्टर यूनाइटेड के रोनाल्डो 125 मिलियन डॉलर करीब(922 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ नंबर एक पर हैं।
वहीं दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी हैं, पेरिस सेंट जर्मेन क्लब से खेलने वाले मेसी ने तकरीबन 110 मिलियन डॉलर (811 करोड़ रुपये) कमाए हैं। रोनाल्डो की कमाई पिछले साल की तुलना में तेजी से बढ़ी है। रोनाल्डो ने साल 2020 में 858 करोड़ कमाए थे जबकि उन्हें इस साल 64 करोड़ की ज्यादा आमदनी हुई है। रोनाल्डो का वेतन 70 मिलियन डॉलर है जबकि उन्होंने विज्ञापनों से 55 मिलियन डॉलर की कमाई की है। रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.
मेसी की कमाई पहले से घटी है। पिछले साल इस खिलाड़ी ने 924 करोड़ रुपये कमाए थे जबकि इस साल उनकी आमदनी 811 करोड़ रही। मेसी का वेतन 75 मिलियन डॉलर है जबकि उन्होंने विज्ञापनों से 35 मिलियन डॉलर की कमाई की है। वेतन के मामले में मेसी अब भी रोनाल्डो से आगे हैं हालांकि विज्ञापन जगत पर रोनाल्डो ही छाये हुए हैं।
इस सूची में तीसरे स्थान पर ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार हैं। नेमार ने इस साल 95 मिलियन डॉलर (701 करोड़) कमाये हैं। वहीं पिछले साल उन्होंने 704 करोड़ रुपये की कमाई की थी। नेमार को 75 मिलियन डॉलर वेतन से जबकि 20 मिलियन डॉलर विज्ञापन से मिले हैं। फ्रांस के किलियन एमबापे ने इस साल 43 मिलियन डॉलर (317 करोड़ रुपये) की कमाई की है। इस फुटबॉलर की कमाई भी पिछले साल की तुलना में घटी है।
फोर्ब्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सालाह हैं जिन्होंने इस साल 41 मिलियन डॉलर (302 करोड़ रुपये) की कमाई की है। पिछले साल की तुलना में सालाह की कमाई 31 करोड़ बढ़ी है। सालाह ने साल 2020 में 271 करोड़ रुपये कमाए थे। स्पेन के आंद्रे इनिएस्ता 7वें नंबर पर हैं। उनकी कमाई 37 मिलियन डॉलर (272 करोड़ रुपये) है। इसके बाद 8वें नंबर पर पॉल पोग्बा (250 करोड़ रुपये), 9वें नंबर पर गेरेथ बेल (236 करोड़ रुपये) और 10वें नंबर पर एडेन हेजार्ड (213 करोड़ रुपये) हैं।