अच्छी हेल्दी लाइफ के लिए अच्छी नींद आना भी बहुत जरुरी है. लेकिन क्या आप जानते हैं आप जिस पोजिशन में सोते हैं उसका सीधा असर आपकी सेहत पर किस तरह से पड़ता है? खासकर, आपके बाईं ओर करवट लेकर सोने से आपको कई तरह से सेहत से जुड़े फायदे मिलते हैं. आज आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे सोने के पोजिशन का असर हमारे शरीर के ऑर्गन और दिमाग पर किस तरह से पड़ता है?
पाचन क्रिया और सेहत होती है बेहतर
बाईं ओर करवट लेकर सोने से आंतों को काफी फायदा पहुंचता है. सही से काम करता है. साथ ही पाचन क्रिया भी सही रहता है. आपके बाईं ओर सोते समय आपके पेट और पैनक्रियाज ठीक से फंक्शन करता है और गंदगी आराम से शरीर से बाहर निकल जाती है. साथ ही एसिड रिफ्लक्स और हार्ट बर्न की दिक्कत से भी निजात दिलाता है.