Kartik Ayan: जल्द ही बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज होने जा रही है. अब इस पर बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने एक बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस फिल्म शहजादा को बॉक्स ऑफिस पर बर्बाद करने के लिए साजिश रच रहे हैं.
केआरके ने दावा किया है कि बड़े प्रोडक्शन हाउस कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा की अच्छी ओपनिंग को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बॉलीवुड के सभी बड़े प्रोडक्शन हाउस जैसे-वाईआरएफ, धर्मा, टी-सीरीज, रेड चिलीज और डिज्नी शहजादा को अच्छी ओपनिंग पाने से रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. देखते हैं कल क्या होगा’.
All the Bollywood top production houses like #YRF #Dharma #TSeries #RedChilli #Disney are trying their best to stop #Shehzada from getting good opening. Let’s see what will happen tomorrow.
— KRK (@kamaalrkhan) February 16, 2023
शाहरुख खान पर लगाया ये आरोप
इसके बाद केआरके ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ‘शहजादा’ को फ्लॉप करने की साजिश का आरोप लगया है. उन्होंने लिखा, ‘शाहरुख खान ने शुक्रवार (17 फरवरी) को ‘पठान’ को सभी सिनेमाघरों में केवल 110 रुपये में दिखाने का फैसला किया है. ये शहजादा को पूरी तरह बर्बाद करने के लिए एक और हमला है’.
SRK has decided to show #Pathaan on Friday (17th February) for ₹110 only in all the theatres. It’s one more attack on #Shehzada to destroy it completely.
— KRK (@kamaalrkhan) February 16, 2023