नई दिल्ली: हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। देश का सबसे बड़ा औद्योगिक घराना टाटा ग्रुप उन्हें सस्ते में हवाई यात्रा का मौका दे रहा है। ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयरएशिया इंडिया ने स्टार्ट ऑफ समर सेल शुरू की है। इसके तहत कंपनी मुंबई-चेन्नई जैसे रूट्स पर सस्ता टिकट दे रही है। यह टिकट मात्र 1,400 रुपये से शुरू हो रहा है। इस ऑफर का फायदा 24 फरवरी तक उठाया जा सकता है और यह 12 मार्च से 30 सितंबर, 2023 तक की यात्रा के लिए है।
एयरलाइन के समर सेल से उन लोगों का फायदा मिलेगा जो गर्मियों में घूमने जाने की योजना बना रहे हैं। एयरएशिया इंडिया देश के बड़े शहरों से कोच्चि, श्रीनगर और गोवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। साथ ही कंपनी गुवाहाटी और इंफाल के लिए भी फ्लाइट्स संचालित करती है।
एयरएशिया इंडिया देश के 19 शहरों के लिए 50 डायरेक्ट और 100 कनेक्टिंग फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। कंपनी ने हाल ही में सूरत से उड़ानें शुरू करने की घोषणा की हैं। तीन मार्च, 2023 से बेंगलुरू, दिल्ली और कोलकाता के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की जाएगी.