नई दिल्ली: आखिर भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने अपने संन्यास का ऐलान कर ही दिया। सानिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें अपनी टेनिस जर्नी और उपलब्धियां को उन्होंने जिक्र किया है। उन्होंने लिखा कि आस्ट्रेलियन ओपन और दुबई ओपन मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा। सानिया ने अपने नोट में लिखा कि 30 साल पहले हैदराबाद की एक छह साल की लड़की निजाम क्लब के टेनिस कोर्ट पर पहली बार अपनी मां के साथ गई और कोच ने बताया कि टेनिस कैसे खेलते हैं। कोच को लगा था कि टेनिस सीखने के लिए मैं बहुत छोटी हूं। मेरे सपनों की लड़ाई छह साल की उम्र में ही शुरू हुई। मेरे माता-पिता और बहन मेरा परिवार मेरे कोच फिजियो समेत पूरी टीम के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था जो अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहे। मैं उनमें से हर एक के साथ अपनी हंसी आंसू दर्द और खुशी साझा की है। उसके लिए मैं सभी का धन्यवाद देना चाहती हूं। आप सभी ने जीवन के सबसे कठिन दौर में मेरी मदद की है। आपने हैदराबाद की इस छोटी सी लड़की को न केवल सपना देखने की हिम्मत दी बल्कि उन सपनों को हासिल करने में भी मदद की। आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया।
Life update
pic.twitter.com/bZhM89GXga
— Sania Mirza (@MirzaSania) January 13, 2023