नई दिल्ली: दुनिया की 5 सबसे बड़ी एग्रोकेमिकल कंपनियों में शामिल यूपीएल के शेयरों ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी ने सिर्फ 32 हजार के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। जानकारों के मुताबिक इसमें आगे भी तेजी के रुझान दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इसके शेयर पिछले एक माह में करीब 8 फीसदी कमजोर हुए हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सिर्फ एक हफ्ते से लेकर एक महीने की अवधि में ही यूपीएल से 7 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा कमाया जा सकता है। यूपीएल के शेयर शुक्रवार 6 जनवरी 2022 को 718.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 54908.13 करोड़ रुपये का है।
एग्रोकेमिकल कंपनी यूपीएल लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है। 21 साल पहले 11 जनवरी 2001 को इसके शेयरों की प्रभावी कीमत सिर्फ 2.29 रुपये थी जो अब 59788 फीसदी बढ़कर 718.65 रुपये हो गई है। यानी उस समय अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी में 32 हजार रुपये लगाकर निवेश को बनाए रखा होता तब आज वह करोड़पति होता।
अगर पिछले एक साल में यूपीएल के शेयरों के प्रदर्शन को देखा जाए तब 4 मई 2022 को इसके शेयरों ने 52 सप्ताह के रिकॉर्ड हाई स्तर को छुआ था। उस समय इसके शेयर 848 रुपये के भाव पर थे। हालांकि इसके अगले ही महीने में 23 जून 2022 तक यह 44 फीसदी टूटकर 607.80 रुपये तक फिसल गया। फिर इसके शेयरों में गिरावट थमी और अब तक यह 18 फीसदी रिकवर हो चुका है। हालांकि अब भी यह एक साल के ऊंचे स्तर से 15 फीसदी डिस्काउंट पर है।
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें