Beautiful School of India: आपने भारत के सबसे महंगे और बड़े स्कूलों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी भारत के सबसे सुंदर स्कूलों के बारे में देखा या सुना है. अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे है देश के बेहद खूबसूरत स्कूलों के बारे में-

कैसिगा स्कूल देश की देवभूमि कहे जाने वाले प्रदेश उत्तराखंड के देहरादून में स्थित है. खूबसूरत हरियाली की चादर में लिपटे इस स्कूल में पूरी दुनिया के बच्चे पढ़ने आते हैं. यहां का स्टेडियम किसी क्रिकेट के मैदान से कम नहीं हैं. यहां बच्चों को हर हाईक्लास और हाइटेक सुविधा दी जाती है.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का दून स्कूल अपनी स्कूलिंग के लिए दुनिया भर में ऐसे ही नहीं जाना जाता है। सालों से गांधी परिवार के बेटे इसी स्कूल में पढ़ते आ रहे हैं। यहां की एजुकेशन का लोहा केवल गांधी परिवार ही नहीं मानता, बल्कि देश की अन्य चर्चित हस्तियां भी यहीं से पढ़कर आज बड़े ओहदों पर काबिज हैं। द दून स्कूल का कैंपस 70 एकड़ की जमीन पर फैला हुआ है. यहां हर एक विषय के लिए लिए अलग अलग डिपार्टमेंट बने हैं. हालांकि, यहां लगने वाली फीस भी बहुत ज्यादा है. इस स्कूल की स्थापना 10 सितंबर 1935 में हुई थी.

गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल ऊटी में स्थित है. इस स्कूल में बच्चों को आर्ट के बारे में सबसे ज्यादा पढ़ाया जाता है. इस कैंपस में आपको डिजाइन स्टूडियो, विजुअल आर्ट स्टूडियो और थिएटर मिलेगा. इस स्कूल में सीआइएससीई, आइजीसीएसई और आइबी कैरिकुलम से पढ़ाई होती है। इस स्कूल फीस 10 लाख से 17 लाख रुपये सालाना तक है। साथ ही, दाखिले के वर्ष में 3 लाख रूपये का अतिरिक्त इंतजाम करना होगा, जिसमें से 2 लाख रुपये रिफंडेबल है।

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना साल 1984 में की गई थी. यह एक गर्ल स्कूल है जिसमें लड़कियों के लिए हर एक सुविधा मौजूद है. डाइनिंग हॉल, और लाइब्रेरी से लेकर लैब और मेडिकल सेंटर तक इस स्कूल में आपको हर वो चीज देखने को मिलेगी जो आपके जीवन को आसान बनाती है. हालांकि, इस स्कूल में एडमिशन आसानी से नहीं मिलता.










