
वहीं अगर हम मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी की बात करें तो उनकी बहू परिधि श्रॉफ अडानी भी किसी से कम नहीं है. उनकी खूबसूरती भी काफी लाजवाब है. वह पेशे से एक वकील है. (Photo- Instagram)
सज्जन जिंदल जो कि एक फेमस बिजनेसमैन है और उनकी बहू भी किसी से कम नहीं हैं. बता दें कि सज्जन जिंदल के बेटे पार्थ जिंदल ने अंशु श्री जिंदल से शादी की. उनकी शादी 2016 में हुई थी. (Photo- Instagram)
वहीं अगर हम मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की बात करें तो वह भी एक मशहूर बिजनेसमैन माने जाते हैं. इतना ही नहीं अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी इन्हें कृषा शाह से शादी की. जोकि अपने आप में ही खूबसूरती की मिसाल हैं. (Photo- Instagram)
सुनील भारती मित्तल जो कि भारतीय एंटरप्राइजेज के फाउंडर और चेयर पर्सन हैं. उनके बेटे शर्विन मित्तल ने अपनी बचपन की दोस्त छवि छाबड़ा मित्तल के साथ में शादी की. (Photo- Instagram)
मशहूर बिजनेसमैन माने जाने वाले अजीम प्रेमजी और उनकी बहू अदिति प्रेम जी का नाम काफी मशहूर है. आदित्य प्रेमजी ने रिषद प्रेमजी के साथ में शादी की जो कि विप्रो के चेयरमैन हैं. (Photo- Instagram)ABOUT US भारत की बड़ी डिजिटल वेबसाइट्स में से एक “NEWZGOSSIP” किसी भी तरह की अफवाह या झूठी खबरों को अपने पोर्टल www.newzgossip.com पर साझा नहीं करती है. Newzgossip पर कई तरह के विशेष प्रकाशित किए जाते हैं. देश (Country), दुनिया (World), समसामयिक मुद्दे (Current issue) लाइफस्टाइल (Lifestyle), धर्म (Religion), स्वास्थ्य (Health) और खबरें जरा हट के (Khabrein Jara Hat Ke) जैसे विशेषों पर लेख लिखा जाते हैं. हमारा लक्ष्य आप तक सिर्फ और सिर्फ सटीक खबरें पहुंचाने का है. हमारे साथ बने रहने के लिए आप हमें [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/NewznGossip और https://www.facebook.com/IndiaNowR पर भी जुड़ सकते हैं.
© 2022 Newz Gossip
© 2022 Newz Gossip