लंदन: एक युवक ने गूगल मैप के सहारे रास्ता खोजने की कोशिश की मगर रास्ता ढूंढते हुए उसे मैप पर कुछ ऐसा दिख गया जिसे देखते ही उसके होश उड़ गए। हुआ यूं कि ब्रिटेन में रहने वाला 12 साल का रॉरी चैपमैन ब्रिटेन के ही एक टापू लिटल हिल्ब्रे आइलैंड पर अपने माता-पिता के साथ घूमने गया था। उन लोगों को एक रोज टहलने जाना था तो उसने गूगल मैप पर टहलने के लिए रास्ते की तलाश की।
जब उसने मैप पर आइलैंड का नक्शा खोला तो उसके होश उड़ गए। आइलैंड एक बेहद अजीबोगरीब जगह थी जिसका नाम अंग्रेजी में लिखा था ‘पृथ्वी के केंद्र में छेद’। इस जगह को एक टूरिस्ट स्पोट की तरह से मैप पर दर्ज किया गया था। रॉरी ने बताया कि जब वो लोग टापू पर आने वाले थे तो उससे पहले उन लोगों ने मैप पर काफी रिसर्च की हुई थी मगर तब उसे ऐसी कोई जगह नहीं दिखी थी। रॉरी ने कहा- “जैसे ही मैंने इस जगह के बारे में पढ़ा तो मैं दंग रह गया कि क्या वहां पर बहुत बड़ा छेद है या किसी ने उसे खोदा है!”रॉरी ने ये देखने ही अपने पिता को भी दिखाया जो खुद भी काफी हैरान हुए। जब इस सक्रीनशॉट को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया तो बाकी लोग भी काफी हैरान हुए। कुछ लोगों ने फिर खुद से भी जांच की मगर उन्हें ऐसी कोई जगह नहीं मिली जिससे लोगों ने ये अंदाजा लगाया कि शायद उसे डिलीट कर दिया गया है। आपको बता दें कि गूगल मैप पर सर्च करने पर हमें भी ऐसी कोई जगह नहीं दिखाई दी।
आपको बता दें कि अगर आप स्मार्टफोन चलाते होंगे तो आपको पता होगा कि गूगल मैप क्या होता है। गूगल मैप एक मोबाइल एप है जिसकी मदद से लोगों को रास्ता ढूंढने यानी नैविगेशन में मदद मिलती है। ये एप ऑनलाइन मैप है जो आपके शहर के गली-मोहल्ले से लेकर दूसरे देशों के गली मोहल्लों तक की जानकारी देता है। लोग इस एप की मदद से अपनी ट्रैवलिंग को आसान बनाते हैं और मैप भी काफी कारगर साबित होता।