स्कूल में एग्जाम में पास होने के लिए बच्चे क्या-क्या हथकंड़े अपनाते हैं ये हम सब जानते है. इसके साथ ही आप ये भी जानते होंगे कि पेपर में पास होने के लिए कहा जाता कि कुछ भी लिखना लेकिन पूरा पेपर भर देना। ऐसा ही नजारा हाल ही में वायरल हो रही एक आंसर शीट में देखने को मिला। ऐसे ही एक बच्चे की आंसर शीट इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. स्टूडेंट से भाखड़ा नांगल बांध को लेकर सवाल किया गया था, लेकिन उसने जो उत्तर दिया वो बहुत ही अजीब है।
स्टूडेंट का उत्तर हुआ वायरल
बता दें कि भाखड़ा नांगल बांध को लेकर किए गए प्रश्न का उत्तर पढ़ने के बाद टीचर हैरान रह गए क्योंकि उत्तर पढ़कर ऐसा लगता कि छात्र को सिर्फ एक बात पता थी कि भाखड़ा नांगल डैम सतलुज नदी पर बना है. लेकिन पेज भरने के लिए उसने तमाम इधर-उधर की बिना सिर-पैर की बातें कीं, जिसे पढ़ने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए. भाखड़ा नांगल डैम पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते समय उसने उसको भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और मधुबाला तक से जोड़ दिया।










