हीरा धरती पर मौजूद सबसे महंगी चीजों में शुमार है. इसका इस्तेमाल गहने बनाने और कांच काटने जैसे कई कामों में किया जाता है. साइंस में आपने पढ़ा होगा की हीरा धरती पर मौजूद सबसे कठोर पदार्थ है जोकि कार्बन का ही एक सॉलिड फॉर्म है. इसके अलावा हीरा कार्बन का सबसे शुद्धतम रूप कहलाता है. हीरे को कैरेट में नापा जाता है. ये हीरे से जुड़ी कुछ ऐसे बातें हैं जो आपने भी जरूर सुनी होंगी. साथ ही आपने शायद ये भी सुना होगा कि अगर कोई शख्स हीरे को चाट लेता है तो इससे उसकी मौत हो जाती है. आइए जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है।
सच या मिथक
कई लोग आज भी इस बात को मानते हैं कि हीरे को चाटने से इंसानों की मौत हो जाती है. आपको बता दें कि ऐसा नहीं होता है क्योंकि हीरा कोई जहरीला पदार्थ नहीं है. हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि हीरा निगलने से आपको खतरा जरूर हो सकता है फिर वह उस शख्स के लिए जानलेवा बने इसकी उम्मीद बहुत ही कम की जाती है।
हीरा क्यों बन जाता है इतना कठोर?
कार्बन से बने हीरे की कठोरता का राज उसकी रासायनिक संरचना है जिसमें कार्बन के परमाणु आपस में बहुत मजबूती से एक – दूसरे के साथ जुड़े होते हैं. इसमें कार्बन का एक परमाणु कार्बन के अन्य चार परमाणुओं से जुड़ा होता है और समचतुष्फलक ज्यामिति संरचना का निर्माण करता है. हीरे के नाम तौल की बात की जाए तो इसका 1 कैरेट करीब 200 मिलीग्राम के बराबर होता है. अगर किसी को लगता है कि वह हीरे को दांतों से चबाकर उसे तोड़ सकता है तो आपको बता दें कि ऐसा कर पाना नामुमकिन है।