Atique Ahmed-Mayawati: क्राइम की दुनिया में खौफ का दूसरा नाम रहे अतीक अहमद यूपी की सियासत में भी अहम किरदार था. अतीक का डर इतना था कि उसके सामने चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रतिद्वंदी को अपनी जान जाने का डर सताता था। जब अतीक अहमद माफ़िया से माननीय बना तो उसकी एक शख्स से कभी नहीं बनी, और वो थी बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती। बसपा के भीतर अतीक को लेकर मायावती ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि अतीक की उनके दिल में या पार्टी में कोई जगह नहीं है। मायावती की इस नाराजगी के पीछे एक बेहद बड़ा कारण था। साल 1995 की बात है जब लखनऊ में बसपा सुप्रीमों मायावती के साथ गेस्ट हाउस कांड हुआ था, इसमें अतीक अहमद का नाम भी आया था. आइए जानते हैं इसकी पूरी कहानी.