Haldi Upay: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्तपित का माना जाता है. इन दोनों को ही पीला रंग प्रिय है. गुरुवार की पूजा में पीली वस्तु का विशेष उपयोग किया जाता है. देवी-देवताओं की पूजा में हल्दी का विशेष स्थान है. हिंदू धर्म में हल्दी को बहुत शुभ माना जाता है. हल्दी न सिर्फ सेहत बल्कि आपकी किस्मत भी चमका सकती है. शास्त्रों में हल्की के कई उपाय का जिक्र है जिन्हें आपनाकर सभी बाधाओं से मुक्ति पाई जा सकती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हल्दी हर समास्य का समाधान कर सकती है. आइए जानते हैं हल्दी के उपाय-
बिना बाधा के पूरे होंगे काम
अगर काम बनने से पहले ही बिगड़ जाते हैं तो गुरुवार के दिन केले की जड़ पर हल्दी मिश्रित जल अर्पित करें. मान्यता है इससे बिना रुकावट के हर काम सिद्ध होगा. केले के पेड़ में विष्णु भगवान का वास होता है. इसकी पूजा से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. धन लाभ होता है।
घर में क्लेश होगा खत्म
घर में अक्सर लोगों के बीच अनबन बनी रहती हो या फिर आए दिन परिवार के बीच बिना बात के लड़ाई झगड़े होने लगे तो गुरुवार को हल्दी का ये उपाय बहुत कारगर है. गृहक्लेश से बचने के लिए घर के बाहर की दीवार पर हल्दी से एक रेखा बना दें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करेगी. परिवार में शांति का माहौल रहेगा।
विवाह में रुकावट होगी दूर
कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हो तो शादी में बाधा आती है. विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन हल्दी का दान करें. साथ ही शादी योग्य युवतियां 11 बृहस्पतिवार तक पीले कपड़े में एक हल्दी की गांठ को बांधकर अपने पास रखें. इससे बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है औऱ मनचाहा जीवनसाथी मिलता है।
चुटकी भर हल्दी का कमाल
आर्थिक तंगी से मुक्ति पाना चाहते हैं तो हर गुरुवार को नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें. इससे कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. व्यापार में तरक्की होती है. नौकरी मिलने के योग बनते है।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Newzgossip.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें)