Image Credit: Getty Image

जानें क्या हैं पूजा के सही नियम

Image Credit: Getty Image

शिवजी, गणेशजी और भैरवजी को तुलसी ना चढ़ाएं, तुलसी का पत्ता बिना स्नान किए ना तोड़ें, भगवान उसे स्वीकर नहीं करते.

Image Credit: Getty Image

सूर्य देव को शंख के जल से अर्घ्य नहीं देना चाहिए. दूर्वा घास रविवार को नहीं तोड़नी चाहिए. 

Image Credit: Getty Image

बुधवार और रविवार को पीपल के वृक्ष में जल अर्पित नहीं करना चाहिए.

Image Credit: Getty Image

गंगाजल प्लास्टिक की बोतल में या किसी अपवित्र धातु जैसे एल्युमिनियम और लोहे से बने बर्तन ना रखें. गंगाजल तांबे के बर्तन में रखना शुभ रहता है.

Image Credit: Getty Image

केतकी का फूल शिवलिंग पर अर्पित नहीं करना चाहिए. किसी भी पूजा में मनोकामना की सफलता के लिए दक्षिणा अवश्य चढ़ानी चाहिए

Image Credit: Getty Image

मां लक्ष्मी को विशेष रूप से कमल का फूल अर्पित किया जाता है. इस फूल को पांच दिनों तक जल छिड़क कर पुन: चढ़ा सकते हैं.

Image Credit: Getty Image

घर के मंदिर में सुबह और शाम को दीपक अवश्य जलाएं. एक दीपक घी का और एक दीपक तेल का जलाना चाहिए.

Image Credit: Getty Image

सूर्य, गणेश, दुर्गा, शिव और विष्णु, ये पंचदेव कहलाते हैं. इनकी पूजा सभी कार्यों में अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए