दिल्ली NCR की डरावनी जगहें
दिल्ली NCR में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जिन्हें काफी डरावनी और भूतिया माना जाता है और यहां जाना मना है!
यहां जाना मना है!
दिल्ली के हौज खास और
कटवरिया सराय के पास
स्थित ये जंगल वाला इलाका
काफी खतरनाक है और यहां रात को जाना मना है
संजय वन
इस इलाके में रहने वाले लोगों को कहना है कि यहां
आत्माएं रहती हैं और बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें
उनकी नींद उड़ा देती है
ये जगह दिल्ली की सबसे डरावनी जगह में शामिल है
लोगों के मुताबिक यहां रात के समय सफेद साड़ी पहने
एक जवान महिला लिफ्ट
मांगती नजर आती है.
दिल्ली छावनी
बहादुरशाह जफर मार्ग पर दिल्ली गेट के पास
स्थित इस जगह पर आपको दिन छिपने के बाद डर लग सकता है
खूनी दरवाजा
लोगों को कहना है कि यहां बहादुरशाह जफर के
बेटे की आत्मा आज भी यहां भटकती है. उसे यहां लोगों को सामने मौत के घाट उतार दिया गया था.
नोएडा एक्सप्रेस वे
इस एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार होकर जिंदा बचे लोगों का कहना है कि यहां एक लड़की सड़क पार करती दिखाई देती है.
लेकिन जैसे ही वो गाड़ी रोकते है वो लड़की गाड़ी से टकरा जाती है
एक्सीडेंट के बाद देखने पर वहां ना तो लड़की होती है और ना ही कुछ और.