Holidays List December: इस महीने दिसंबर में 13 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। दिसंबर महीने में चार रविवार हैं इस दिन बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहेगा जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कुछ त्योहारों और खास दिनों के चलते भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा। रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष के लिए बैंकों की अवकाश सूची तैयार करता है। गौरतलब है कि पूरे देश के बैंक में बैंक दिसंबर में 13 दिन बंद नहीं रहेंगे। छुट्टियों की जो सूची आरबीआई ने जारी की है इसमें से कई अवकाश राष्ट्रीय हैं तो वहीं कुछ अवकाश स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर के हैं। उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्यों में ही बैंक शाखाएं बंद होंगी।